Tradional marketing vs digital marketing [ट्रेडिशनल मार्केटिंग vs डिजिटल मार्केटिंग ]
इस ब्लॉग में हम जानेंगे की traditional मार्केटिंग व digital marketing में क्या अंतर है पर उससे पहले हमे पता होना चाहिए की traditional marketing और digital marketing क्या होता है|
What is traditional marketing? [ट्रेडिशनल मार्केटिंग क्या है]
Traditional marketing का मतलब पारम्परिक मार्केटिंग होता है traditional marketing का मुख्य माध्यम जैसे – poster, banner, newspaper,t.v-
ad,radio-ad आदि तरीको से marketing किया जाता था शुरुवाती दौर में internet उतना सुलभ नहीं था इसलिए traditional marketing ही लोकप्रिय था|
पर जैसे -जैसे technology बढ़ती गई वैसे -वैसे marketing का तरीका भी modern हो गया जिसे digital marketing कहते है|
Traditional marketing का modern रूप digital
Marketing है|
What is digital marketing? [डिजिटल मार्केटिंग क्या है]
जैसे -जैसे technology बढ़ती गई वैसे ही market-
ing करने का तरीका भी modern हो गया|
Digital marketing marketing करने का मॉडर्न
तरीका है digital marketing में मुख्य माध्यम जैसे –
SEO,email marketing, website, social media marketing आदि प्रकार से marketing की जाती है|
Digital marketing की मदद से हम अपने बिजनेस
को grow कर सकते है|
Difference between traditional marketing and digital marketing [ट्रेडिशनल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में अन्तर]
Traditional marketing:
- Traditional marketing marketing करने का पुराना तरीका है|
- Traditional marketing में audience limited होती है|
- Traditional marketing में ज्यादा समय और ज्यादा पैसे लगते है|
- Traditional marketing में business grow होने में ज्यादा समय लगता है|
- Traditional marketing में घर से बाहर घूमना फिरना पड़ता है तथा मेहनत करना पड़ता है|
- Traditional marketing में आप अपने audience को track नही कर सकते|
- Traditional marketing में यदि audience आपका product देखती है और ignore कर देती है तो आप उसे retarget नही कर सकते|
Digital marketing:
- Digital marketing marketing करने का modern तरीका है
- Digital marketing में audience को target कर सकते हो तथा नए audience तक पहुंच सकते है|
- Digital marketing में कम समय और कम पैसा लगता है|
- Digital marketing में कम समय में अपना business grow कर सकते है|
- Digital marketing में आप घर बैठे marketing कर सकते है किसी computer या laptop से|
- Digital marketing में आप audience को track कर सकते है की आपके website
व आपके social media पर कितने traffic आ रहे है|
- Digital marketing में आप अपने ऑडियंस को re-target कर सकते है|
Traditional marketing करने का माध्यम|
- Broadcasting [प्रसारण]
- Outbrand marketing [आउटब्रैंड मार्केटिंग]
- Print media [प्रिंट मीडिया]
- One to one marketing [वन टू वन मार्केटिंग]
Digital marketing करने का माध्यम|
- Content marketing [कॉन्टेंट मार्केटिंग]
- Social media [सोशल मीडिया]
- Pay per click [पे पर क्लिक]
- SEO (search engine optimization)[सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन]
- SMO (social media optimization)[सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन]
Which method is better traditional marketing or digital marketing?
[कौन सा तरीका अच्छा है traditional मार्केटिंग या digital मार्केटिंग]
मेरे अनुसार से traditional marketing और digital मार्केटिंग दोनो ही अच्छे है बस कुछ अंतर है|
Traditional marketing में newspaper,banner Poster आदि द्वारा marketing की जाती हैं वही digital marketing में digital द्वारा जैसे social media,website,SEO आदि द्वारा marketing की जाती हैं|
वैसे आज कल digital marketing का ज्यादा ही craze है हर कोई internet पर active है तथा ज्यादा समय इंटरनेट पर ही बिताते है इसलिए digital marketing के द्वारा marketing करने से ज्यादा audience बढ़ते है| तथा अपने product की sell को increase के सकते है तथा आपको पता होना चाहिए की आपके business का उद्देश्य क्या है उसी प्रकार से आप तय कीजिए की आपके business के लिए कौन सा तरीका सही रहेगा|
तो दोस्तो हमने इस article में जाना की traditional marketing व digital marketing में क्या अंतर है|
तथा इसके मार्केटिंग करने का माध्यम क्या क्या होता है और मार्केटिंग के लिए कोन सा तरीका अच्छा है|
आपके अनुसार से कोन सा तरीका बेहतर है अपने विचार व सुझाव comment में जरूर लिखे|