What is digital marketing? (digital marketing क्या है|
मेरे अनुसार से आज के समय में सब कुछ digital हो गया है और आने वाले समय में digital ही रहेगा |
इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत easy बना दिया है|
Digital marketing एक ऐसा स्रोत है जि ससे हम कई सारे रास्ते खोल सकते है कमाने के लिए
डिजिटल मार्केटिग के द्वारा हम अपने बि जनेस को ऑनलाइन ले जा सकते है तथा नए customer तक पहुंच
सकते है और digital marketing में हम अपना career बना सकते है|
आइए अब देखते है कि digital marketing के कितने प्रकार के होते है|
Types of digital marketing.(Digital marketing के प्रकार )
SEO -Search engine optimization(एस. ई.ओ)
यदि आपका website है या कोई blog है अगर उसे rank करना है तो SEO करना ज़रूरी है|
यदि आप अपना website first page पर लाना चाहते है तो SEO करना ज़रूरी होता है|
SEM- Search engine marketing (एस. ई.एम)
यह एक paid service है जिसमे आपको Google को पैसे देने पड़ते है rank कराने के लिए|
आपको पैसे देने होंगे जिससे Google-ad की मदद से आपकी website को rank करेगा|
SMO- Social media optimization(एस.एम.ओ)
जब हम social media के द्वारा website पर traffic लाते है उस process को SMO कहते है| जब social
media platform like – facebook, instagram, linkdin इन सबके द्वारा आपके website पर traffic जाता है
तो उसे SMO कहते है|
PPC-Pay par click (पे पर क्लि क)
जितने ही आपके website पर click आएंगे उतने ही आपको pay करने होंगे अर्था त जि से advertising को
देखने के लि ए आपको pay करना पड़ता है उसे ही pay per click कहते है|
Email marketing (ईमेल मार्केटि ंग)
अपने ब्रांडा की marketing करने के लि ए अपने प्रोडक्ट की marketing करने के लि ए email का use होता है
email से एक relation built होता है email marketing हर प्रकार की कंपनी के लि ए आवश्यक होता है|
Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिग)
यदि आप कि सी company का प्रोडक्ट आपके through sell करते है तो आपकों commission मि लता है इसे
affiliate marketing कहते है|
Influencer marketing (इनफ्लुएंसर मार्केटिग)
यदि आपके followers है या subscriber है तो आप आसानी से influencer marketing कर सकते है आपने
देखा होगा की जो लोग influencer होते है वो product की advertisement करते है product की
advertisement करने के लि ए उन्हें पैसा मि लता है इस marketing को influencer marketing कहते है|
Content marketing (कॉन्टेंट मार्केटिग)
यदि आपने ९ कि सी company या brand के लि ए website create कि या है और आपने content के बारे में
सब कुछ लिखा है specifications, how to use, benefits, conclusion सबके बारे में explain कि या है जो
आपने explain कि या है वो content कहलाता हैं content के द्वारा marketing होना content marketing
कहलाता है|
Importance of digital marketing. (Digital marketing के महत्व)
आज के युग में digital marketing का बहुत महत्व
है digital marketing प्रोडक्ट व services को लोगो तक पहुंचाने में help करती है|
ज्यादातर लोग आज के समय में online shopping करना पसंद करते है इसी प्रकार digital marketing
आपके लि ए sales और conversion ला सकता है|
Digital marketing आपके business grow करने का एक बेहतर तरीका है digital marketing के द्वारा
आप नए customer तक पहुंच सकते है|
Demand for digital marketing. (Digital marketing की मांग)
आज के समय में हर जगह digital marketing का demand है ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो रहे है हर कोई
अपना business grow करना चाहता है अपने product sell करना चाहता है नए customer तक पहुंचना
चाहता है ऐसे में digital marketing का demand बहुत ही ज्यादा है आज के समय में जि तनी भी
companies है आपने प्रोडक्ट sell करने के लि ए डि जि टल मार्केटिग का help लेती है यदि आप digital
Marketing expert है तो आपको कि सी कंपनी में आसानी से job मि ल सकता है आज के समय में डि जि टल
मार्केटिग का बहुत ही craze है|
Conclusion (निस्कर्स)
Digital marketing आज के युग में एक ऐसा माध्यम बन चुका है जि ससे हम अपने business को grow कर
सकते है
Digital marketing earning के लि ए एक ऐसा साधन है जि समे आप अपना career बना सकते है